फीटल चिकित्सा एवं गर्भावस्था में भ्रूण जाँच का महत्व | फीटल मेडिसिन विभाग, कैलाश अस्पताल, नोएडा

Importance of fetal investigations in fetal therapy and pregnancy

फीटल चिकित्सा में अल्ट्रासाउंड और भ्रूण जांच के द्वारा गर्भावस्था के दौरान नवजात में होने वाली आनुवंशिक बीमारियों को गर्भावस्था के शुरुआती 12 सप्ताह में कम किया जा सकता है | कैलाश अस्पताल, सेक्टर-27 नोएडा में डॉ. उमा शर्मा (चेयरपर्सन) एवं डॉ. कंचन वर्मा (ग्रुप निदेशक – रेडियोलोजी) के नेतृत्व में फीटल चिकित्सा विभाग में उन्नत तकनीकों एवं अनुभवी फीटल मेडिसिन विशेषज्ञों की टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं उनके गर्भ में पल रहे भ्रूण में संभावित विकृतियों या बिमारियों की चिकित्सा की जाती है | इस वीडियो द्वारा फीटल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. नेहा गुप्ता एवं डॉ. प्रतिमा दाश हमें मातृ-भ्रूण स्वास्थ्य के लिए फीटल जाँच व् चिकित्सा का महत्व एवं कैलाश अस्पताल, सेक्टर-27 नोएडा में उपलब्ध सभी प्रकार के फीटल चिकित्सा सुविधा के बारे में विशेष जानकारी दे रही हैं |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *