फीटल अल्कोहल स्पेक्ट्रम डिसॉर्डर (ऍफ़. ए. एस. डी) प्रेगनेंसी के दौरान शराब पीना माँ और अजन्मे शिशु दोनों के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है | कैलाश अस्पताल सेक्टर- 27 नोएडा की फीटल मेडिसिन एवं मेडिकल जेनेटिक्स स्पेशलिस्ट डॉ. प्रतिमा दाश का कहना हैं कि गर्भावस्था के दौरान शराब पीने से शिशु को फीटल अल्कोहल स्पेक्ट्रम डिसॉर्डर से सम्बंधित बीमारियां होने का खतरा होता है | गर्भावस्था के किसी भी चरण में शराब सेवन, विकसित होते भ्रूण के किसी भी अंग या अंग प्रणाली के विकास को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है |
फीटल स्कैन से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए आप हमारे फीटल मेडिसिन स्पेशलिस्ट से संपर्क करें: https://bit.ly/2GznfzR