डायबिटीज एवं गुर्दे की बीमारी में संबंध | Relation between Diabetes & Kidney Disease

आमतौर पर देखा गया है कि गुर्दे के मरीज़ों को डायबिटीज की भी शिकायत अक्सर होती है एवं अपने स्वास्थ्य का ख्याल न रख पाने के कारण उनके गुर्दे कि बीमारी विशाल रूप ले लेती है | डायबिटीज, उच्च रक्तचाप एवं गुर्दे के रोग परस्पर सम्बंधित होते हैं | कैलाश अस्पताल एवं न्यूरो संस्थान सेक्टर- 71, नोएडा के वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. सुरेश चंद्रा बताते हैं कि डायबिटीज से ग्रसित मरीज़ों में पेशाब की जांच में प्रोटीन की मात्रा का आंकलन कर गुर्दे की बीमारी का पता लगाया जाता है | डॉ. सुरेश बताते हैं कि यदि इनमे प्रोटीन की मात्रा अत्यधिक होती है तो उन्हें एन्ड स्टेज किडनी फेलियर का खतरा होता है | किडनी मरीज़ों में उच्च रक्तचाप बहुत ही खतरनाक हो सकता है एवं उसे नियंत्रित करना अतिआवश्यक है | किडनी रोग का संबंध आँखों से भी होता है | इससे जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं सलाह हमारे किडनी रोग विषज्ञों द्वारा मरीज़ पा सकते हैं |

ज्यादा जानकारी के लिए : https://www.kailashhealthcare.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *