डायबिटीज के कारण होने वाली किडनी बीमारी के उपाय | Managing & Preventing Diabetic Kidney Disease

गुर्दे के ज्यादातर मरीज़ों में ये पाया गया है कि डायबिटीज उसका कारण है | यदि कुछ सावधानियाँ और उपायों का पालन किया जाये तो किडनी समस्या को न सिर्फ नियंत्रित किया जा सकता है बल्कि उनसे बचा भी जा सकता है | कैलाश अस्पताल एवं न्यूरो संस्थान सेक्टर-71 नोएडा के वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश चंद्रा बताते हैं कि यदि मरीज़ों में शुगर और डायबिटीज को नियंत्रित कर, रक्तचाप की हर 3 महीने में जांच कराई जाए तो किडनी बीमारी की जटिलताओं से बचा जा सकता है | उन्होंने बताया है कि स्वस्थ भोजन और जीवनशैली के माध्यम से किडनी रोग से बचा जा सकता है | इसके अलावा यदि किडनी मरीज़ सही वज़न, कम मात्रा में नमक का सेवन और मीठे खाने से बचें तो उनके स्वास्थ्य संतुलित रहेगा |

ऐसे कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आप हमारे गुर्दा रोग विशेषज्ञ कि सलाह ले सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *