फीटल चिकित्सा में अल्ट्रासाउंड और भ्रूण जांच के द्वारा गर्भावस्था के दौरान नवजात में होने वाली आनुवंशिक बीमारियों को गर्भावस्था के शुरुआती 12 सप्ताह में कम किया जा सकता है | कैलाश अस्पताल, सेक्टर-27 नोएडा में डॉ. उमा शर्मा (चेयरपर्सन) एवं डॉ. कंचन वर्मा (ग्रुप निदेशक – रेडियोलोजी) के नेतृत्व में फीटल चिकित्सा विभाग में उन्नत तकनीकों एवं अनुभवी फीटल मेडिसिन विशेषज्ञों की टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं उनके गर्भ में पल रहे भ्रूण में संभावित विकृतियों या बिमारियों की चिकित्सा की जाती है | इस वीडियो द्वारा फीटल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. नेहा गुप्ता एवं डॉ. प्रतिमा दाश हमें मातृ-भ्रूण स्वास्थ्य के लिए फीटल जाँच व् चिकित्सा का महत्व एवं कैलाश अस्पताल, सेक्टर-27 नोएडा में उपलब्ध सभी प्रकार के फीटल चिकित्सा सुविधा के बारे में विशेष जानकारी दे रही हैं |